Pakistan: जाफर ट्रेन हाईजैक पर बड़ा खुलासा, BLA ने अफसर सहित 180 सैनिकों को बनाया बंधक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Jaffar Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्‍तान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को यहां बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्‍सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया. जानकारी के अनुसार ट्रेन में करीब 500 या‍त्री सवार थे, जिसमें अधिकतर सिक्‍योरिटी सर्विस से जुड़े हुए लोग थे.

जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच बलूच बंदूकधारियों ने ट्रेन पर गोलीबारी कर दी. पाकिस्‍तानी सेना के मुताबिक, अब तक 155 यात्रियों को हाईजैक से छुड़ाया गया है. वहीं बीएलए ने 100 से अधिक पाकिस्‍तानी सेना के सैनिकों को बंधक बनाने का दावा किया है.

बंदी सैनिकों की लिस्‍ट जारी

बलूचिस्तान के लड़ाकों ने बंदी सैनिकों की लिस्ट भी जारी की है. इससे पाकिस्‍तान सेना की खूब किरकिरी हो रही है. बंधकों की लिस्‍ट में एक मेजर रैंक के अधिकारी का भी नाम सामने आया है. बीएलए ने पूरी डिटेल के साथ 180 बंधकों की लिस्‍ट जारी की है. बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, जाफर एक्‍सप्रेस में अधिकांश सैनिक इकॉनामी बर्थ पर सफर कर रहे थे. इसी दौरान थर्ड एसी बोगी में एक मेजर रैंक के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ भी यात्रा कर रहे थे. इन्हें भी बलूच बंदूकधारियों ने बंदी बना लिया है. गिरफ्तार मेजर की पहचान एम अहसान जाविद के रूप में हुई है.

बंदी सैनिकों की डिटेल जारी

बीएलए की ओर से जारी डिटेल के अनुसार, मेजर रैंक के अधिकारी एसी स्लीपर बर्थ में तो 6 अफसर एसी स्टैंडर्ड बोगी में सफर कर रहे थे. बाकी के सभी जवान इकॉनोमी बर्थ पर सफर कर रहे थे. जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर टाइप ट्रेन है. जिन सैनिकों को बंदी बनाकर रखा गया है, उसका फोन नंबर भी साझा किया गया है. बीएलए ने इसके साथ ही पाकिस्तान सेना को अपनी मांग भी बता दी है.

मेजर के नाम आने से बैकफुट पर पाक सेना

इस घटना में मेजर रैंक के अधिकारी का नाम सामने आने के बाद पाक सेना बैकफुट पर है. कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी सेना ट्रेन से कैसे जा रही थी. इंटेलिजेंस के फेल्योर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि बलूचिस्तान में पाक आर्मी के साथ बलोच आर्मी का लंबे समय से आजादी की लड़ाई लड़ रहा है.

सेना के 30 जवान मारे गए

पाकिस्तान सेना के मुताबिक, इस दौरान 27 बलूच लड़ाके मारे गए हैं. वहीं दूसरी ओर बलोच आर्मी का कहना है कि पैसेंजर पहले ही छोड़ दिए गए हैं. हमारे कब्जे में केवल पाकिस्तान सेना के जवान हैं. बीएलए के अनुसार, अब तक 30 जवान मुठभेड़ में मारा जा चुका है. पाकिस्तान में सेना के खिलाफ बीएलए की बड़ी मोर्चेबंदी है. पाक सेना ने कहा कि यह सब अफगानिस्तान के इशारे पर हो रहा है. पाक सेना के अनुसार, अफगान के इशारे पर ही बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन हाईजैक किया है. वहीं पाकिस्तान का कहना है कि चीन के विकास काम को रोकने के लिए ही दहशत फैलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan Train Hijack: पाक सेना ने 155 यात्रियों को बचाया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की आपबीती

Latest News

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को दिया बिहार की यह खास सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और प्रथम महिला बृंदा गोखूल को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक स्वरूप बिहार का प्रसिद्ध मखाना भेंट किया.

More Articles Like This