‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, डॉ. राजेश्वर सिंह बोले- समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करेगा सरोजनीनगर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर ‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ दिवस का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके साथ ही वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के अलावा तमाम नेता और मंत्री शामिल हुए.

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल का आयोजन भी किया गया. डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपकी पावन उपस्थिति और आशीर्वचन ने हमें असीम ऊर्जा एवं नई प्रेरणा प्रदान की है!आपने नेतृत्व और अमूल्य मार्गदर्शन के परितः सरोजनीनगर निश्चित रूप से प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करेगा.

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, सरोजनीनगर परिवार की ऊर्जा और संकल्पबद्धता अद्वितीय है. आपका अपार स्नेह और अटूट विश्वास मेरी शक्ति है, अटूट निष्ठा, अटूट समर्थन सरोजनीनगर परिवार की एकता और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है, आप सभी का भी हृदयतल से आभार.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सरोजनीनगर की जनता का अभिनन्दन करते हुए कहा कि 3 वर्ष पूर्व आज के दिन ही डॉ. राजेश्वर सिंह को अपना विधायक चुना था. इन तीन वर्षों के दौरान आते जाते देखा, समाचार पत्रों में डॉ. राजेश्वर सिंह बारे में पढ़ता रहा, यहाँ की योजनओं को शासन से स्वीकृति ली जाती थी.

सरोजनी नगर इतना भव्य और दिव्य तरीके से आगे बढ़ सकता है, यह आज की प्रदर्शनी में आकर, देख कर अच्छा लगा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को रंग भरी एकदशी के पर्व से जोड़ते हुए कहा कि राजेश्वर सिंह ने पूरी सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र को विकास योजनाओं के साथ होली के रंग का तमगा चढ़ाकर और भी सुहावना बना दिया है.

यूपी का पहला फोरेंसिक इंस्टिट्यूट सरोजनी नगर में

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया कि सरोजनीनगर में 32 हजार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई उनमें से कुछ पूर्ण भी हो गयी या कुछ के कार्य संचालित हैं, 1200 करोड़ की लागत से 10,000 दर्शकों की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी इसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. सरोजनी नगर में डिफेंस कॉरिडोर, यूपी का पहला फोरेंसिक इंस्टिट्यूट सरोजनी नगर में बन रहा है.

डॉ. राजेश्‍वर सिंह आदर्श जनप्रतिनिधि- योगी आदित्‍यनाथ  

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने डॉ. राजेश्‍वर सिंह को आदर्श जनप्रतिनिधि घोषित किया. उन्‍होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि समर्पित भाव और संवेदना के साथ अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ के लिए काम करता है तब यह परिणाम आ सकता है. 24 मार्च को सरकार के 8 साल पूरे होने पर हर जनपद में एग्जीविशन लगने हैं, आज राजेश्वर सिंह ने उसका मॉडल प्रस्तुत किया है. विकास योजनाओं को ऐसे ही प्रदर्शित करने चाहिए. जनता को ऐसे ही आमंत्रित करने चाहिए, ताकि सही मायने में लोकतंत्र की झलक दिखाई देने लगे.

राजेश्‍वर सिंह ने बदली आम धारणा

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह को जब पार्टी ने प्रत्याशी बनाया तब उनकी छवि एक पुलिस / ईडी के अधिकारी की थी. आम धारणा है कि अधिकारी बनने पर जनता से संवाद कम हो जाता है लेकिन राजेश्वर सिंह ने जिस मुखरता के साथ जनता से संवाद बनाया, तत्परता के साथ सेवा को समर्पित रहे, संगठन और सरकार से समन्यवय बनाया, जनता की सेवा के लिए सरकार की योजनओं और सीएसआर की सहायता ली और अपने प्रयासों से बड़े पैमाने पर जनता जनार्दन की सेवा की.

मुख्‍यमंत्री ने राजेश्‍वर सिंह के प्रयासों को सराहा

सीएम ने विधायक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने जिस समर्पण और सेवा भाव से बेटियों, मेधावियों, महिलाओं या फिर समाज के प्रत्येक तबके के लिए जिस प्रतिबद्धता के लिए काम किया है, एक योग्य और आदर्श जन प्रतिनिधि को इस भाव से काम करना चाहिए.

सीएम योगी ने सरोजनी नगर में संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि, सरोजनीनगर में विकास की बड़ी-बड़ी योजनाएं आ रही है, हाइवे बन रहे हैं, मेट्रो का विस्तार हो रहा है, एयरपोर्ट अत्याधुनिक हो चुका है, डिफेंस कॉरिडोर आ रहा है, ऐरो सिटी, ऐआइ सिटी के साथ डाटा सेंटर भी सरोजनी नगर में बन रहा है, जिसका उद्घाटन जुलाई में प्रस्तावित है.

                                            

 

Latest News

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को दिया बिहार की यह खास सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और प्रथम महिला बृंदा गोखूल को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक स्वरूप बिहार का प्रसिद्ध मखाना भेंट किया.

More Articles Like This