दिल्लीः इस समय भारत के विभिन्न राज्यों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.
दिल्ली पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान 20 से अधिक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी पुलिस ने दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली से की है. पकड़े गए बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत मे आए थे. इनके पास से कई अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिया है एक्शन का आदेश
दरअसल, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी.
बैठक में गृह मंत्री ने निर्देश दिया था कि दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के देश में घुसने से लेकर उनके डॉक्यूमेंट बनवाने और यहाँ रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. अवैध घुसपैठियों का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इसमें पूरी सख्ती के साथ काम हो और इन्हें चिन्हित कर डिपोर्ट किया जाए. लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिविज़न्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि यह पहल दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद की गई है, ताकि सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और अनधिकृत आव्रजन से जुड़ी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. डीसीपी ने कहा कि 10 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने पीवीसी मार्केट मुंडका, बाबा हरिदास कॉलोनी, सुल्तान पुरी, बेनीवाल लोहा मंडी, इंद्र झील और हनुमान मंदिर कमरुद्दीन नगर सहित अन्य कई इलाकों में छापेमारी की.