Rashmika Mandanna ने ‘सिकंदर’ की सेट से शेयर किया अपना पसंदीदा पल, फैंस हुए दिवाने

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rashmika Mandanna: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिंकदर’ का सॉन्ग ‘बम बम भोले’ होली के ठीक पहले रिलीज कर दिया गया है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. वहीं, पहले के रिलीज हुए पोस्टर और टीज़र ने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया था, लेकिन अब नया गाना बम बम भोले, जिसमें सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं, होली का धमाकेदार एंथम बन गया है.

फिल्‍म ‘सिकंदर’ का नए गाने ‘बम बम भोले’ में सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं. इसी बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने के शूट के कुछ खास बिहाइंड द सीन फोटोज़ शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

रश्मिका के शुटिंग का पहला दिन   

इस दौरान रश्मिका ने बताया कि यह उनका शुटिंग का पहला दिन था. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि ‘एक छोटा सा होली सर्प्राइज, बस आपके लिए. बम बम भोले सिकंदर के पहले दिन की शूटिंग और ये हैं मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स इस गाने पर काम करते हुए.

बता दें कि इस तस्वीर में हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्‍म सिकंदर के दूसरे गाने ‘बम बम भोले’ के बिहाइंड द सीन की झलक है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, इस दौरान चारों तरफ रंगों की धूम मची है. अभिनेत्री के इस पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

रश्मिका के साथ काजल की भी दिखी झलक

रश्मिका मंदाना के अलावा इस सॉन्‍ग में काजल अग्रवाल भी नजर आ रही है. ऐसे में सिकंदर को लेकर फिल्‍म फैंस के बीच माहौल काफी गर्माता जा रहा है और उनकी उत्सुकता और बेसब्री हर दिन बढ़ती जा रही है. बता दें कि सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जिसमें एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ कई और बड़े सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढें:-गुलाबी नगरी में सिनेमा के सितारे, बोले CM भजनलाल शर्मा- ‘राजस्थान में आईफा अवॉर्ड्स 2025 होना ऐतिहासिक क्षण’

Latest News

29 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This