Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलन दर्रे पर हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया था. पिछले 28 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इस बीच खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना में मृतकों का आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा हो सकता है, जितना बताया जा रहा है.
इस बात की पुष्टि रेलवे के अधिकारियों ने की है. उनके अनुसार, बलूचिस्तान के बोलन भेजने के लिए 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं. कहा जा रहा है कि अब तक पाकिस्तान की सेना सभी बंधकों को नहीं छुड़ा पाई है, लेकिन पाकिस्तान दावा कर रहा है कि क्वेटा भेजे गए ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, ताकि बुरी स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके.
पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि 155 यात्रियों को अब तक छुड़ा लिया गया है और बलोच लिबरेशन आर्मी के 27 लोग मारे गए हैं. हालांकि, अब भी 100 से ज्यादा यात्री बीएलए बंदूकधारियों के कब्जे में हैं. वहीं, बीएलए ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, लेकिन फिलहाल कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.
यात्रियों के बीच बीएलए ने बैठा रखे हैं सुसाइड बॉम्बर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएलए ने बंधक बनाए गए जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स बैठा रखे हैं और ये सभी सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बंधकों को छुड़ाना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उसने अब तक 155 यात्रियों को बचा लिया है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वहीं, बलूच आतंकियों ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी है कि यदि बलूच राजनीतिक कैदियों, कार्यकर्ताओं और लापता लोगों को सेना की ओर से 48 घंटे के अंदर रिहा नहीं किया गया तो वह बंधकों को एक एक कर मारना शुरू कर देगा.