Nuclear Weapons: चीन में मौजूद न्यूक्लियर वेपन को लेकर अमेरिका ने किया बड़ा खुलासा, भारत की बढ़ी चिंता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China nuclear weapons: चीन लगातार अपनी सैन्‍य शक्ति बढ़ाने में जुटा हुआ है. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी सेना रखने वाला चीन अब सबसे तेज गति से परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है. इसी बीच कुछ ऐसी खबर सामने आई है, जिससे पूरी दुनिया के होश उड़े हुए है. दरअसल, अमेरिका के फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पास अब लगभग 600 परमाणु बम हो चुके हैं. इसके अलावा वो बड़े पैमाने पर मिसाइलें और परमाणु बॉम्बर भी तैयार कर रहा है.

बता दें कि दुनिया में कुल 9 ऐसे देश है, जो परमाणु हथियार से संपन्न हैं, लेकिन चीन एकमात्र ऐसा देश है, जो एनपीटी हस्ताक्षरकर्ता है, और इतनी तेजी से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है.

अमेरिका और भारत है चीन का लक्ष्‍य?

अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में चीन ने अप्रत्याशित रूप से अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाया है. ऐसे में चीन ने कई प्रकार के नए और अधिक परमाणु हथियार तैनात किए हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ था. अमेरिका द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन की इस परमाणु नीति का मुख्य लक्ष्य अमेरिका और भारत हैं.

अमेरिका से टकराने की तैयारी में चीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी सेना तैयार करके अपने पड़ोसी देशों भारत, फिलीपींस और जापान को धमकाना भी शुरू कर दिया है. दरअसल, चीन ताइवान के पास लाइव फायर ड्रिल करके लगातार उसे डराने की कोशिश कर रहा है और अब उसकी मंशा अमेरिका से भिड़ना है, जिसके लिए वो युद्धस्तर पर अपनी परमाणु ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है.

नया साइलो तैयार कर रहा चीन

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्ततान में चीन के परमाणु बमों की संख्या 600 तक पहुंच चुकी है. साथ ही वो अपने तीन मिसाइल साइलो के निर्माण को भी तेजी से आगे बढ़ा रहा है, जिनमें अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइलों (ICBM) को रखा जाएगा. इसके अलावा, चीन एक नया साइलो भी तैयार कर रहा है, जहां घातक DF-5 ICBM मिसाइलों को तैनात किया जाएगा.

600 परमाणु बमों का जखीरा किया तैयार

अमेरिकी वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, चीन ने अब तक 600 परमाणु बमों का जखीरा तैयार कर लिया है, जिन्हें जमीन, हवा और समुद्र किसी भी माध्यम से दागा जा सकता है. बता दें कि अमेरिकी वैज्ञानिको से पहले अमेरिकी रक्षामंत्री ने भी इस बात का खुलासा किया था कि चीन के परमाणु हथियारों की संख्या 600 तक पहुंच चुकी है.

चीन के पास 2035 तक होंगे 1500 परमाणु हथियार  

वहीं, पेंटागन का अनुमान है कि यदि सबकुछ ऐसा ही चलता रहा, तो साल 2030 तक चीन के परमाणु बमों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी, जिनमें से कई बम तुरंत हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. वहीं, 2035 तक यह संख्या 1500 तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. बता दें कि मौजूदा समय में चीन के पास ऐसी मिसाइलें हैं, जो पूरे भारत में कहीं भी परमाणु हमला कर सकती हैं. इसके अलावा, उसके पास कई अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें भी हैं, जो अमेरिका के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.

इसे भी पढें:-UN: बाल विकासमंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिली सिमा बहौस, भारत की डिजिटल क्रांति की प्रशंसा

Latest News

होली पर अपने फोन से लें शानदार तस्वीरें, बस अपनाएं ये आसान टिप्स!

होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.

More Articles Like This