Holi 2025: होली का रंग स्किन को न कर दे बदरंग! खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi 2025 Skin Care: आज यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली (Holi 2025) का पर्व मनाया जा रहा है. होली को लेकर पूरे देश उत्साह का माहौल है. हर तरफ रंग और गुलाल की खुशबू उड़ने लगी है. बच्‍चे हों या बड़े सभी के चेहरे रंग-बिरंगे देखने को मिल रहे हैं.

होली में रंग-अबीर खेलने में तो खूब मजा आता है लेकिन रंगों के वजह से त्‍वचा (holi skin care) का निखार खोने का डर बना रहता है. क्‍योंकि रंगों में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में, यदि आप रंगों के हानिकारक केमिकल से अपनी स्किन को बचाना चाहते हैं तो पहले ही चेहरे पर कुछ चीजों को अप्लाई करना होगा. इससे त्‍वचा सुरक्षित बची रहेगी. आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं…

इससे त्‍वचा सुरक्षित बची रहेगी

नारियल का तेल
रंग खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर नारियल तेल से मसाज करें. इससे स्किन मॉइस्चराइज रहेगी. यह ऑयल आपके स्किन पर एक लेयर की तरह रहेगा, जिससे रंग पड़ने पर ही त्‍वचा को नुकसान नहीं होगा.

एलोवेरा
होली खेलने से पहले आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को रंगों में मौजूद कैमिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है. इसके साथ ही, स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है. इसलिए होली खेलने से पहले आप चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक परत जरूर लगाएं.

पेट्रोलियम जेली
रंगों से स्किन को बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली बेस्‍ट ऑप्‍शन है. आप अपने चेहरे पर पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे होली का रंग आसानी से निकल जाएगा और त्‍वचा को भी नुकसान नहीं होगा. पेट्रोलियम जेली स्किन को ड्राई होने से भी बचाती है.

मॉइश्चराइजर
होली में रंगों की मस्‍ती से पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. इसे लगाने से स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी और रंगों के हानिकारक रंगों से त्वचा को नुकसान नहीं होगा. साथ ही, इससे स्किन में नमी बरकरार रहती है.

सनस्क्रीन
अगर आप होली पर रंग खेलने जा रहे हैं, तो स्किन पर सनस्क्रीन जरूर अप्‍लाई करें. इसे लगाने से स्किन धूप से बचेगा और टैनिंग की समस्या भी नहीं होगी. इसके साथ ही, होली के हानिकारक रंगों का भी असर ज्‍यादा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Holi 2025 Gujiya Recipe: होली पर ऐसे बनाएं लाजवाब गुजिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Latest News

29 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This