Bihar Crime: अपराध को लेकर बिहार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. इसी क्रम में यहां से सनसीखेज वारदात सामने आई है. बिहार के मुंगेर में होली के मौके पर हंगामा और मारपीट कर रहे युवकों ने एक पुलिस अधिकारी पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. अधिकारी की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में शराब पीकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है. इस इसकी सूचना में डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों के बीच मारपीट को खत्म करने की पहल की गई.
ASI संतोष सिंह पर धारदार हथियार से किया हमला
लेकिन दोनों पक्ष इस कदर आक्रोशित थे कि पुलिस के बीच बचाव का उन पर कोई असर नहीं हो रहा था. इसी बीच रणवीर नाम के शख्स के परिवार में से ही किसी ने आवेश में आकर ASI संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में संतोष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में हुई ASI की मौत
तत्काल 112 टीम के अन्य सदस्य उन्हें उठाकर मुंगेर सदर अस्पताल ले गए. घटना की सूचना थाना प्रभारी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. प्राथमिक इलाज के बाद घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. यहां उनकी मौत हो गई.
इस संबंध में दो दिन पहले ही पदस्थापित सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर 112 की टीम वहां पहुंची थी और भीड़ में किसी ने ASI संतोष सिंह के सिर पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. ASI संतोष रोहतास के रहने वाले थे. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 4 लोग रणवीर के परिवार के हैं. मामले की जांच की जा रही है.