अमृतसरः शुक्रवार की देर रात अमृतसर के खंडवाला इलाके में ग्रेनेड अटैक हुआ है. यह अटैक ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर हुआ है. बाइक सवार दो युवकों ने इस वारदात का अंजाम दिया है. पुलिस ने रात को ही ग्रीन पर्दा से हमले वाले स्थान को ढक दिया और सफाई करवा दी. ग्रेनेड हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया
इस संबंध में ठाकुर द्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि रात में वह सो रहे थे. इसी दौरान करीब एक बजे अचानक धमाके की आवाज आई. इससे वजह जग गए. उन्होंने बताया कि धमाके से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए. घटना स्थल पर पहुंचे महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज ने कहा कि आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड हमले थम नहीं रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए सरकार और पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए.