Hema Malini: श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, महाप्रभु के साथ खेली होली

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hema Malini Visits Puri: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) आज 15 मार्च को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन किए और उनके साथ होली भी खेली. इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता रतिकांत और संबित पात्रा भी नजर आए.

महाप्रभु के साथ हेमा मालिनी ने खेली होली

इस दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा के बाद वह पुरी पहुंची और यहां होली के अवसर पर दर्शन करके उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, “आज महाप्रभु के साथ होली खेलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने कल मथुरा में होली मनाई और उसके बाद आज यहां आई. मैं व्यवस्थाओं के लिए ओडिशा सरकार, लोगों और संबित पात्रा को धन्यवाद देती हूं.”

hema-malini-news

अभिनेत्री ने ओडिशा के लोगों का जताया आभार

हेमा मालिनी ने ओडिशा के लोगों का भी आभार जताया. इस बीच कोलकाता की कलाकार निशा साहू नामक एक युवा नर्तकी ने महाप्रभु के लिए मंदिर के सिंहद्वार के सामने नृत्य किया. प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हेमा ने उनके कौशल की सराहना की और उन्हें अपनी कला का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही हेमा मालिनी ने लोगों को होली का खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “आप भी अच्छे से होली खेलिए और खूब रंग लगाइए. भगवान को फूलों की होली बहुत पसंद है तो उनके साथ फूलों वाली होली भी खेलिए.”

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कही ये बात

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “यह गर्व की बात है कि मथुरा से भाजपा नेता और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी जी, मथुरा से आज जगन्नाथ धाम पुरी आई हैं. उन्होंने ओडिशा की मिठाई पिट्ठा भी खाया. वह ओडिशा की कला, संस्कृति और परंपरा को भी जाना.”

हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया

प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित वृंदावन महोत्सव में हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया. वार्षिक कार्यक्रम में पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की एक चांदी की नक्काशीदार कलाकृति भी भेंट की.

ये भी पढ़ें- Honey Singh: आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे यो-यो हनी सिंह, परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति किया प्यार का इजहार

Latest News

रूस-यूक्रेन में छिड़ी ड्रोन जंग, युद्ध विराम की वार्ता के बीच शुरू हुआ हमला

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की वार्ता के बीच भीषण ड्रोन जंग शुरू हो...

More Articles Like This