Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में 24 घंटे में दूसरी बार पाक सेना पर हमला हुआ है. इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहं कईयों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है. बलूचिस्तान के केच जिले में पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है. हमलावरों ने पाक सेना के काफिले पर बम से निशाना बनाया है. ये हमला उस वक्त हुआ जब पाक सेना तनावपूर्ण स्थिति से जूझ रही थी.
बलूच सेना ने 214 जवानों को मार गिराया
बलूच सेना ने कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान के बंधक बनाए गए सभी 214 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन पाक सेना और शहबाज सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. उनकी जिद की वजह से 214 पाक सैनिक मारे गए हैं.
पाक सेना का ऑपरेशन खत्म होने का दावा
वहीं पाकिस्तान की सेना ने कल बयान जारी कर कहा था कि बलूचिस्तान ट्रेन हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सुरक्षाकर्मी थे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि सेना के अभियान की शुरुआत से पहले ही उग्रवादियों ने 26 बंधकों को मार दिया था. मारे गए बंधकों में 18 सुरक्षाकर्मी के अलावा 3 अन्य सरकारी अधिकारी और पांच आम नागरिक शामिल थे.
जाफर ट्रेन को किया गया था हाईजैक
पाकिस्तान सेना ने ये भी दावा किया कि सुरक्षाबलों ने 33 लड़ाकों को मार गिराया, जबकि 300 से अधिक यात्रियों को बचा लिया. पाक सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री शामिल हैं.
बलूच सेना ने घात लगाकर किया ट्रेन पर हमला
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बीते मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलन इलाके में करीब 500 से अधिक यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था. रोज की तरह 11 मार्च को भी जाफर ट्रेन क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन में करीब 500 से यात्री सवार थे. बलोन की पहाड़ी में जब ट्रेन एक टनल से गुजर रही थी, उसी समय घात लगाए बैठे बलूच आर्मी के लड़ाकों ने उसपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें :- US Tax Cuts: राष्ट्रपति ट्रंप ने दी बड़ी राहत, करोड़ों लोगों को नहीं देना होगा टैक्स