‘अपने गिरेबान में झाकें…’, ट्रेन हाईजैक में नाम घसीटने पर भारत ने पाकिस्तान को दिया मुहंतोड़ जवाब

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Train Attack: पाकिस्‍तान दो दिन बाद भी जब बीएलए के आगे नहीं झुका तो बलूच आर्मी ने दावा किया कि बीएलए ने पाक सेना के 214 सुरक्षा कर्मियों को मार गिराया है. वहीं, पाकिस्‍तान इस हमले का दोष भारत उपर मढने की कोशिशों में जुटा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में कई प्रकार के अलग अलग दावे किए जा रहे है, लेकिन इसके सबसे बेतुका दावा ये है कि पाकिस्तान में इस हमले के पीछे भारत का हाथ है.

हालांकि इधर पाकिस्तान की ओर से ये आरोप लगाने की भूल हुई और उधर भारत ने तुरंत पाकिस्तान को इसका मुंह तोड़ जवाब दे दिया. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिर से खारिज किया है. साथ ही बलूचिस्तान ट्रेन हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को आधारहीन करार दिया. भारत ने कहा कि इस्लामाबाद को अपनी विफलताओं के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है.

भारत ने पाकिस्‍तान को सुनाया खरी खरी

दरअसल, पाकिस्तान ने बलूचिस्तान ट्रेन हमले का प्रत्यक्ष रूप से उल्लेख न करते हुए गुरुवार को भारत पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर मीडिया द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को पुरजोर ढंग से खारिज करते हैं. उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को उंगली उठाने और अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए.

पाकिस्‍तान ने भारत पर लगाए ये आरोप

बता दें कि पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन पर हुए हमले को लेकर कहा कि पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान-आधारित आतंकवादियों के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में थे. उन्होंने बगैर किसी सबूत दिये आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा कि हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं है. और फिर, तथ्य नहीं बदले हैं. भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल है.

इसे भी पढें:-ISRO को मिली बड़ी सफलता! क्रायोजेनिक इंजन का हुआ सफल परीक्षण, लॉन्च व्हीकल मार्क-3 में होगा इस्तेमाल

Latest News

Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की बात, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में...

More Articles Like This