WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दी करारी हार, फाइनल में बरकरार रखा शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MI Vs DC WPL 2025: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI Vs DC) वूमेन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वूमेन को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, जबकि नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए दी. मुंबई इंडियंस टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब यास्तिका भाटिया (8) और हेली मैथ्यूज (3) जल्दी आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (30 रन, 28 गेंद, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला. हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी 150 की स्ट्राइक रेट ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. अंत में अमनजोत कौर (14*) और संस्कृति गुप्ता (8*) ने नाबाद रहकर स्कोर को 149/7 तक पहुंचाया. दिल्ली की ओर से मरिजाने काप और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट लिए.

शुरुआत में ही लड़खड़ा गई दिल्ली कैपिटल्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. शेफाली वर्मा (4) और कप्तान मेग लैनिंग (13) जल्दी पवेलियन लौट गईं. जेमिमा रोड्रिग्स (30 रन, 21 गेंद, 4 चौके) और मरिजाने काप (40 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने पारी को संभालने की कोशिश की. अंतिम ओवरों में निकी प्रसाद (25*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 141/9 पर सिमट गई. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट झटके, जबकि एमिलिया केर और हेली मैथ्यूज ने 2-2 विकेट लिए.

हरमनप्रीत कौर को चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

हरमनप्रीत कौर की 66 रन की पारी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला.

फाइनल में एमआई का शानदार रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का फाइनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. पुरुष और महिला टीमों को मिलाकर मुंबई ने 12 में से 11 फाइनल जीते हैं. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस महिला ने दोनों फाइनल (2 में से 2) जीते हैं. एमआई अमीरात की टीम ने आईएलटी 2024 के फाइनल में जीत दर्ज की है. ऐसे ही एमआई केपटाउन ने भी एसए20 में अपने एकमात्र फाइनल में जीत दर्ज की है. यह इस फ्रेंचाइजी द्वारा फाइनल में पहुंचने के बाद उनके प्रभुत्व को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Lex Fridman Podcast with PM Modi: पीएम मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे लंबा पॉडकास्ट आज होगा रिलीज

Latest News

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर, अमेरिका में Tata Technologies के इंवेस्टमेंट में होगा विलंब

Tata Technologies Share: टाटा टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में निवेश के निर्णय में देरी हो सकती है. कंपनी के सीईओ और...

More Articles Like This