Pakistan News: दुनियाभर में कई ऐसे चमत्कार देखने को मिलते हैं, जो हर किसी को हैरान कर देते हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan news) अपने चमत्कार से बड़े-बड़े विद्वान और वैज्ञानिकों को भी फेल कर देता है. ऐसा ही उदाहरण एक बार फिर पाकिस्तान Pakistan में देखने को मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया एक मामला वायरल हो रहा है, जिसमें पीआईए की एक फ्लाइट विमान लाहौर हवाई अड्डे पर लैंड हुई तो, उसका एक पहिया गायब था.
फ्लाइट में 100 से ज्यादा लोग थे सवार
दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान कराची हवाईअड्डे से जब लाहौर की तरफ रवाना हुआ तो, उसका एक पहिया कराची एयरपोर्ट पर ही छूट गया. इस विमान में 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनकी सांसें थोड़ी देर के लिए थम सी गई थी. गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. फ्लाइट संख्या पीके-306 का एक पिछला पहिया लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय गायब था. अब अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि ये फ्लाइट बिना पहिये के साथ उड़ी थी या फिर बिच में कहीं ये पहिया अलग होकर गिर गया था.
कराची एयरपोर्ट पर पाए गए पहिए के कुछ टुकड़े
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस बात को स्वीकार किया कि कराची एयरपोर्ट पर पहिए के कुछ टुकड़े पाए गए हैं. जब विमान कराची के लिए रवाना हुआ तो उसका एक पहिया जर्जर हालत में था. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा कि अगर एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन को इस बात की जानकारी थी, तो उन्होंने सेफ्टी ओके का सिग्नल कैसे दे दिया. फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर Pakistan की किरकिरी
ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वैसे ही पाकिस्तान को लेकर मीम्स बनने लगे. एक यूजर ने लिखा- चमत्कार तो केवल पाकिस्तान में ही होते हैं. दूसरे ने लिखा- पाकिस्तान खुद अपने लोगों का दुश्मन बना हुआ है. वहीं, एक अन्य ने लिखा- मुझे गुस्सा भी आ रहा है और हंसी भी. क्या करें इन पड़ोसियों का.