Weird Tradition: दुनिया बहुत बड़ी है. पूरे विश्व में जितने समुदाय हैं वैसे ही प्रथा (Tradition) की भरमार है. विश्व के हर कोने में कई परंपराएं नजर आती हैं. कुछ रीति-रिवाज हमें काफी प्रसन्नता देते हैं. वहीं, कुछ ऐसे होते हैं जो हैरान कर के रख देते हैं. विश्व के हर देश में अलग-अलग समुदाय-जनजातियों के लोग पाए जाते हैं. ये सभी अलग अलग प्रथा का निर्वहन करते हैं. आज आपको हम इस ऑर्टिकल में एक ऐसी प्रथा (Weird Tradition) के बारे में बताने जा रहे हैं जो मानवता को शर्मशार कर रही है. इस कुप्रथा का पालन बांग्लादेश Bangladesh.की एक जनजाति के लोग पुराने समय से करते आ रहे हैं.
ये कैसी कुप्रथा Weird Tradition
बंग्लादेश के एक समुदाय के लोग एक सदियों से चली आ रही कुप्रथा का पालन करते नजर आ रहे हैं. इस कुप्रथा में पिता और बेटी के रिश्ते को कलंकित किया जा रहा है. बताया जाता है कि यहां पर बेटियां अपने बाप से ही डरती हैं. इसके पीछे की वजह भी काफी डरावनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिस बेटी को पिता पाल पोस कर बड़ा करता है, उसके जवान होते ही वो अपनी बेटी से शादी रचा लेता है और उसका शौहर बन जाता है.
ये भी पढ़ें- Pakistan News: पाकिस्तान का ये चमत्कार देख थम जाएंगी आपकी सांसें! लाहौर में एक पहिए पर लैंड हुआ विमान
बचपन से जवानी तक पिता और बाद में पति
रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के मंडी जनजाति के लोग इस प्रथा को सदियों से निभाते आ रहे हैं. इस प्रथा को उस वक्त निभाया जाता है जब कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है तो इस स्थिति में जो भी मर्द उससे शादी करता है उसकी शर्त होती है कि बाद में चलकर महिला की पहली शादी से हुई बेटी से भी शादी करेगा. आपको बता दें कि ये कुप्रथा आज की नहीं है बल्कि काफी समय से चली आ रही है. हालांकि इस प्रथा में पिता का सौतेला होना जरुरी है. सगा पिता ये प्रथा नहीं निभाता है.
दिया जाता है ये तर्क
मंडी जनजाति के मर्द इस कुप्रथा को काफी समय से मानते आ रहे हैं. उसके पीछे तर्क दिया जाता है कि इस रिवाज की वजह से वो दो महिलाओं का जीवन सवार देते हैं. पहले विधवा मां की और बाद में उसकी बेटी की. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस कुप्रथा के कारण वहां की कई लड़कियों का जीवन बर्बाद हो रहा है.