जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान 150 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी की समस्याओं से गंभीरतापूर्वक सुना और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

खुद लोगों तक पहुंचे सीएम योगी, सुनी समस्याएं
सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में पीड़ितों की समस्याएं सुनी. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे और एक-एक कर ध्यानपूर्वक सबकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

अधिकारियों को दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी सरकारः सीएम
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने इलाज से जुड़े एस्टिमेट मंगाने के लिए कहा. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया.

जरूरतमंदों तक पहुंचाए सरकार की योजनाओं का लाभ
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरकार ‘सबका विश्वास, सबका विकास’ के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निदान कराएं और पीड़ितों को न्याय दिलाएं. सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और उन्हें विकास से जोड़ें.

Latest News

Lex Fridman के पॉडकास्ट में बोले PM मोदी- ‘बचपन में आरएसएस से जुड़ा, देश की सेवा का भाव वहीं से सीखा’

PM Modi on RSS: रविवार, 16 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन की बातचीत का...

More Articles Like This