Bihar Crime: दिनदहाड़े बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को मारी गोली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर के साहेबगंज बाजार में बाइक सवार दो बेखौफ बदमाशों ने राउंड लगाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसी दौरान वे एक यूट्यूबर के घर के दरवाजे पर चढ़कर गोलियां बरसाई. भागते समय बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

यूट्यूबर के घर के बाहर बरसाई गोलियां, हुए फरार
जानकारी के अनुसार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने घूमकर फायरिंग करने के साथ ही यूट्यूबर और कॉमेडियन सैफुल अंसारी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की. उन्होंने घर के नीचे दुकान पर भी गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई.

घायल युवक का मेडिकल कॉलेज चल रहा इलाज
स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, जिससे घबराकर अपराधी बाइक से भाग निकले. भागते समय बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया
इस सबंध में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी. घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

लंदन में मजाक बनें एलन मस्क, जगह-जगह लगाए गए गोरिल्ला स्टाइल वाले पोस्टर; क्या है पूरा मामला?

Elon Musk Posters in London: लंदन में बीते कुछ दिनों से टेस्‍ला के सीईओ व उद्योगपति एलन मस्क के...

More Articles Like This