115 वर्षों में दूसरी बार भारत से बाहर मनाया गया ‘फूलडोल महोत्सव’, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ भी हुए शामिल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BAPS Akshardham: सिडनी के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में ‘फूलडोल महोत्सव’ का अयोजन किया गया, जिसमें सि‍डनी के विभिन्‍न क्षेत्रों के लोगों के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान से आए श्रद्धालुओं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भी शामिल हुए.

सिडनी में फूलडोल महोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान यह संगीत, नृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियों और रंगों की अद्भुत छटा बिखेर रहा था. इसी बीएपीएस के प्रवक्ता ने कहा कि फूलडोल हमारे समुदाय के लिए एक विशेष अवसर है.

115 वर्षों में दूसरी बार भारत से बाहर मनाया गया महोत्‍सव

बता दें कि फूलडोल महोत्सव बीते 115 वर्षों में दूसरी बार भारत से बाहर मनाया गया है. सिडनी में इसे इतने भव्य रूप में देखना वास्तव में अद्वितीय है. बाएपीएस के प्रवक्‍ता ने कहा कि यह महोत्सव ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ भारतीय परंपराओं को साझा करने और अपनी आध्यात्मिक जड़ों से पुनः जुड़ने का एक अवसर भी था.

यह मंदिर सिर्फ एक उपासना स्‍थल नहीं…

दरअसल, निर्माणाधीन वेस्टर्न सिडनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित इस सांस्कृतिक परिसर ने उत्सव के लिए एक भव्य पृष्ठभूमि तैयार की, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने शानदार विकास का एक अद्भुत उदाहरण बताया. उन्‍होंने कहा कि यह मंदिर सिर्फ एक उपासना स्‍थल नहीं, बल्कि यह शांति, आत्मीयता और अपनत्व का स्थान है, जहां हर व्यक्ति अपने धर्म और पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना खुद को घर जैसा महसूस करता है.

परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

इस कार्यक्रम के दौरान बीएपीएस के गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने अपने आशीर्वाद से इसकी शोभा बढ़ाई. उन्होंने श्रद्धालुओं पर पवित्र जल का छिड़काव करआयोजन को आध्यात्मिक रूप से और भी दिव्य बना दिया. परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आशीर्वाद है.

इसे भी पढें:-रेसिप्रोकल टैरिफ योजना पर अड़े डोनाल्ड ट्रंप, 2 अप्रैल को बताया अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस

 

Latest News

PM मोदी ने पॉडकास्ट में चीन को लेकर कही ऐसी बात, गदगद हुआ ‘ड्रैगन’, कहा-

India-China Relation: चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत-चीन संबंधों पर ‘सकारात्मक’ टिप्पणी की सोमवार को प्रशंसा की, जिसमें...

More Articles Like This