अमेरिका में कुदरत का कहर, टॉरनेडो और धूल भरी आंधी से मची तबाही, 37 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के कई हिस्सों में बीते दिनों में बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है. मकान सहित कई इमारतों को ध्‍वस्‍त हो गई हैं. वहीं इस अब तक 37 लोगों की मौत भी हो गई है. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक कोडी स्नेल ने बताया कि कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार है. उन्होंने कहा कि मुख्य खतरा विनाशकारी हवाएं होंगी. मौसम वैज्ञानिकों ने तूफान को उच्च जोखिम वाला बताया है. हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च में ऐसा मौसम असामान्य नहीं है.

कई लोगों की गई जान

रविवार को डलास काउंटी के शेरिफ माइकल एल ग्रांथम ने बताया कि टॉरनेडो के वजह से मध्य अलबामा में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में 5 शव मिले. वहीं अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में बवंडरों में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई.

आपातकाल की घोषणा

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने शनिवार देर रात बताया कि तीन काउंटी में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लापता हैं. टेट रीव्‍स ने कहा कि बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. अधिकारियों ने अर्कंसास में 3 लोगों की मौत की पुष्टि की और गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल का ऐलान कर दिया है. जॉर्जिया के गवर्नर ने भी राज्य में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है.

भयावह हैं हालात

‘स्टेट हाईवे पेट्रोल’ के मुताबिक, कंसास राजमार्ग पर करीब 50 वाहनों के टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के चलते हुए कार हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है. वहीं आग की घटनाओं के वजह से ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया गया है.

पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर बर्बाद हो गए हैं.  ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने कहा कि करीब 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है. केविन स्टिट ने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है.

ये भी पढ़ें :- भारत के अंतरिक्ष Startup अगले स्तर तक पहुंचने के लिए ले रहे हैं ISRO के दिग्गजों की मदद

 

Latest News

PM मोदी ने पॉडकास्ट में चीन को लेकर कही ऐसी बात, गदगद हुआ ‘ड्रैगन’, कहा-

India-China Relation: चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत-चीन संबंधों पर ‘सकारात्मक’ टिप्पणी की सोमवार को प्रशंसा की, जिसमें...

More Articles Like This