PM Narendra Modi Podcast: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump.ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) Modi.का करीब तीन घंटे का लंबा पॉडकास्ट शेयर किया (PM Narendra Modi Podcast). अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman) के साथ उनका यह पॉडकास्ट चर्चा का विषय बना हुआ है.
PM Modi ने की ट्रंप की तारीफ
लेक्स फ्रिडमैन संग बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों के बारे में बात की. उन्होंने ट्रंप की ‘विनम्रता’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे कार्यकाल के लिए कहीं अधिक तैयार दिखाई दिए.
पीएम मोदी ने हाल ही में हत्या के प्रयास के बाद भी ट्रंप के दृढ़ संकल्प और अमेरिका के प्रति उनके अटूट समर्पण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के प्रति अडिग रहे. उनका जीवन उनके देश के लिए था. इससे उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना का पता चलता है, ठीक वैसे ही जैसे मैं राष्ट्र प्रथम – भारत प्रथम में विश्वास करता हूं.”
व्हाइट हाउस की यात्रा का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को याद करते हुए कहा कि ट्रंप ने दर्शकों के बीच बैठना चुना और इसे उनकी विनम्रता का प्रमाण बताया. व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे ट्रंप प्रोटोकॉल तोड़कर व्यक्तिगत रूप से उन्हें राष्ट्रपति निवास के दौरे पर ले गए.
उनके दिमाग में एक स्पष्ट रोडमैप है- PM Modi
पीएम मोदी से जब ट्रंप की पिछली टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि पीएम मोदी बेहतर वार्ताकार हैं, तो प्रधानमंत्री ने इसका श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति की शालीनता और विनम्रता को दिया. पीएम मोदी ने कहा, “उनके दिमाग में एक स्पष्ट रोडमैप है, जिसमें अच्छी तरह से परिभाषित कदम शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक को लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.” उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए उनका अपना दृष्टिकोण हमेशा भारत के हितों से प्रेरित होता है.
एलन मस्क के साथ अपने संबंधों को किया याद
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ अपने पुराने संबंधों को भी याद किया, जो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से जारी है. उन्होंने अपनी हालिया मुलाकात को गर्मजोशी और पारिवारिक बताया, जिसमें डीओजीई (सरकारी दक्षता विभाग) के लिए मस्क के उत्साह का उल्लेख किया.