लंदन में मजाक बनें एलन मस्क, जगह-जगह लगाए गए गोरिल्ला स्टाइल वाले पोस्टर; क्या है पूरा मामला?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Posters in London: लंदन में बीते कुछ दिनों से टेस्‍ला के सीईओ व उद्योगपति एलन मस्क के कुछ अजीबों गरीब पोस्‍ट सामने आए है, जिसके बाद उनके आलोचक काफी खुश दिखाई दे रहे है. दरअसल, इन पोस्‍टरों के जरिए मस्‍क पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है.

इसी बीच लंदन के ट्यूब स्टेशन, बस स्टॉप्स जैसे कई सार्वजनिक परिवहन स्पॉट्स पर मस्क की तीखी आलोचना करने वाले गोरिल्ला स्टाइल वाले विज्ञापन दिखाई दिए. इस पोस्टर में एलन मस्क की तस्वीर के साथ ब्रिटिश ह्यूमर का तड़का भी लगा रहे हैं.

रेडिट यूजर ने शेयर किए कई तस्‍वीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकर्षक वन-लाइनर्स के साथ इन साफ-सुथरे ग्राफिक्स वाले पोस्टरों के जरिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स और उनकी नाजी सोच की ओर झुकाव की बुरी तरह से आलोचना की गई है. वहीं हाल ही में एक रेडिट यूजर ने यूके की राजधानी लंदन के कई इलाकों में लगे एंटी-मस्क पोस्टरों की तस्वीरों खींची और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया.

एलन मस्क के पोस्टरों में लिखा था…

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लंदन में लगे एक पोस्टर में लिखा है, “X marks the rot. Delete your account,” जो यूजर्स को मस्‍क के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स को छोड़ने के लिए प्ररित करता है. इसके अलावा, एक अन्‍य विज्ञापन में एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला को निशाना बनाया गया है, जिसमें लिखा है, “Tesla: The Swasticar. Goes from 0 to 1939 in 3 seconds.” जबकि सोशल मीडिया पर शेयर की गई मस्क की एक अन्‍य तस्वीर में उन्‍हें एक ऐसा इशारा करते हुए दिखाया गया है, जिसकी तुलना लोग नाजी सलामी से कर रहे हैं.

कब और किसने लगाए ये पोस्टर?

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है कि इन पोस्‍टरों को किसने लगाया हैं. रेडिट के कई यूजर्स का कहना है कि यह पोस्टर लंदन में पिछले महीने से ही लगे हुए हैं. लेकिन यह सभी पोस्‍टर उस वक्‍त सामने आए है जब एलन मस्क संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अन्य देशों में भी अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी में अपने नेतृत्व के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

फरवरी में सामने आया था पहला मामला

बता दें कि फरवरी में इस तरह का पहला एंटी-मस्क पोस्टर क्लार्कवेल के आसपास नजर आया था. यह “एवरीवन हेट्स एलन” नाम के एक यूके बेस्ड ग्रुप का काम था, जो पब्लिक सटायर के जरिए टेस्ला के मालिक अरबपति एलन मस्क को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि इसके बाद से कई अन्य समूहों ने भी पूरे लंदन में ऐसे पोस्टर चिपका दिए.

इसे भी पढें:-‘न्यूजीलैंड के समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए महत्वपूर्ण भारत’, पीएम मोदी से मिलकर बोले प्रधानमंत्री लक्सन

Latest News

PM मोदी के साथ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था

न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This