भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-India Relation: अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत समेत कई देशों की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी निमंत्रण पर भारत आई गाबार्ड 18 मार्च को “रायसीना डायलॉग” में भाषण देंगी. बता दें कि रायसीना डायलॉग एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन है. हालांकि इससे पहले उन्‍होंने सोमवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिं‍ह से मुलाकात की.

इस दौरान दोनों नेताओं भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों और खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा की. वहीं, इस बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई. हमने रक्षा सहयोग और सूचना साझेदारी को लेकर चर्चा की, जिससे भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.

हाल ही में अमेरिकी दौरे पर गए थें पीएम मोदी

बता दें कि गबार्ड की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है. पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान गबार्ड से मुलाकात कर उन्हें भारत-अमेरिका मित्रता की मजबूत समर्थक बताया था. उस वक्‍त गबार्ड ने भी कहा कि वह पीएम मोदी का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रही हैं और दोनों देशों के रिश्तों को और आगे ले जाना चाहती हैं.

भारत का सबसे बड़ा वैश्विक नीति सम्‍मेलन

वहीं, 17 से 19 मार्च तक आयोजित रायसीना डायलॉग भारत का सबसे बड़ा वैश्विक नीति और आर्थिक सम्मेलन है, जिसमें गबार्ड ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के अध्यक्ष समीर सरन के साथ चर्चा करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे.

इसे भी पढें:-नेपाल के लोकतंत्र में कोई ‘रिवर्स गियर’ नहीं, राजशाही समर्थकों पर प्रधानमंत्री ओली का कटाक्ष

Latest News

PM मोदी के साथ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था

न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This