ट्रंप से बातचीत के बाद नेतन्याहू ने किया गाजा में घातक हमला: व्हाइट हाउस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इस समय एक ओर जहां अमेरिका इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने का प्रयास कर रहा है, वहीं, दूसरी इजरायल और हमास अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में मंगलवार की सुबह एक बार फिर इजरायल ने गाजा में भीषण हवाई हमले किए हैं, जिसमें 200 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

बता दें कि जनवरी में शुरू हुए सीजफायर वार्ता के बाद इजरायल की ओर से किया गया यह सबसे बड़ा हमला है. इजरायल द्वारा गाजा में किए गए इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस का बयान भी सामने आया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल ने गाजा में अपने घातक हमलों के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से बात की थी.

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है, हमास, हूती, ईरान, वो सभी न सिर्फ इजरायल, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भी आतंकित करना चाहते हैं, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा. कैरोलिन लेविट ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि “गाजा में इजरायल के हमलों के बारे में ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से बात की गई थी.”

हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा इजरायल

बता दें कि इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद मध्य गाजा स्थित अल-अक्सा मार्टर अस्पताल के प्रवक्ता खलील देगरान ने मृतकों को लेकर आंकड़े उपलब्ध कराए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे घातक हमला है.

हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के वजह से उन्‍होंने अपने सेना को हमले का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ‘‘इजरायल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा.’’

सुलगती चिंगारी को इजरायल ने दी हवा

इजरायल द्वारा रातभर किए गए इस हमले ने एक बार फिर 17 माह से जारी संघर्ष को हवा दे दी है. वहीं, इस संर्घष में अब तक 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए है, जबकि गाजा तबाह हो गया. हालांकि इजरायल के इस कदम से हमास द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लगभग 24 इजरायली नागरिकों के भविष्य के बारे में संशय की स्थिति पैदा हो गई है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अब भी जीवित हैं.

हमास ने की इजरायली हमले की निंदा, दी चेतावनी

एक इजरायली अधिकारी के मुताबिक, इजरायल हमास के उग्रवादियों, इसके नेताओं और बुनियादी ढांचों पर हमला कर रहा है तथा हवाई हमलों से परे अभियान को और बढ़ाने की योजना बना रहा है. वहीं, इजरायल द्वारा किए गए इस हमले के बाद हमास भी बौखलाया हुआ है. ऐसे में उसने चेतावनी दी है कि इजरायल का ये हमला युद्ध विराम का उल्लंघन हैं और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है.

इसे भी पढें:-गाजा में सीजफायर के बातचीत के बीच इजरायल का सबसे बड़ा हवाई हमला; मारे गए 200 लोग, बौखलाए हमास ने भी दी चेतावनी

 

Latest News

कश्मीर के दुश्मन कौन? अमेरिका-ब्रिटेन का नाम लेकर भड़के एस जयशंकर

S Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रायसीना डॉयलाग के दूसरे दिन पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही...

More Articles Like This