Sunita Williams: ‘जो वादा किया, उसे निभाया…,’ सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump on Sunita Williams Returns: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी कर ली है. ड्रैगन कैप्सूल ने सुनीला विलियम्स और बुच विल्मोर की भारतीय समयानुसार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की. विलियम्स की सफल वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump का बयान सामने आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल वापसी (Donald Trump on Sunita Williams Returns) के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति बनने के बाद जब मैं ऑफिस में आया तो मैंने एलन मस्क से कहा कि हमें उन्हें (सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर) को वापस लाना होगा. बाइडेन ने उन्हें छोड़ दिया है. अब वे वापस आ गए हैं. जब वो बेहतर हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) में आएंगे.

‘जो वादा किया, उसे निभाया’

सुनीता विलियम्स की वापसी पर व्हाइट हाउस ने एक्स पर लिखा था, ‘जो वादा किया, उसे निभाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से स्पेस में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज उनकी धरती पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा को धन्यवाद.’

दुनियाभर में जश्न का माहौल

करीब 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस लौट आए हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए हुई है. ड्रैगन कैप्सूल आज बुधवार को सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के समंदर पर सफलतापूर्वक लैंड किया. एस्ट्रोनॉट्स की वापसी पर दुनियाभर में जश्न का माहौल है.

जून, 2024 में अंतरिक्ष के लिए हुए थे रवाना

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना मिशन शुरू किया था. नासा के केवल ये 8 दिन का स्पेस मिशन था. लेकिन स्पेसक्राफ्ट में टेक्निकल खराबी के कारण दोनों की वापसी टल गई.

ये भी पढ़ें- ‘उनकी हिम्मत हम सभी को गौरवान्वित करती हैं,’ सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की प्रशंसा

Latest News

UP News: सीएम योगी ने ‘CM Command Center’ का किया निरीक्षण, बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया....

More Articles Like This