‘पृथ्वी पर आपका स्वागत है…’, Sunita Williams की घर वापसी पर खुशी से झूमे आर माधवन, बोले- ‘हमारी प्रथनाओं का हमें मिल गया जवाब’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Sunita Williams Returns: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कुछ हफ्ते के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस)भेजा गया था. लेकिन, उनके अंतरिक्ष यान, बोइंग स्टारलाइनर में कुछ खराबी के कारण वे नौ महीने के लिए वहां फंसे रह गए थे. लेकिन, अब उनकी घर वापसी हो गई है, जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं.
फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जा रहे स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल स्प्लेशडाउन के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने खुशी जाहिर की है. भारत में लोग ड्रैगन की वापसी पर पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता आर माधवन ने भी सुनीता विलियम्स और उनकी टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किया है.

आर माधवन ने क्या लिखा?

बता दें, आर माधवन ने सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘डियर सुनीता विलियम्स धरती पर आपका स्वागत है. हमारी दुआएं आज कबूल हुई हैं. आपको सुरक्षित और मुस्कुराता देखकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना बेहद कमाल की बात है. ये सब भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआ है. टीम और क्रू को भी ढेर सारी बधाई.’

Latest News

20 March 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This