Honduras plane crash: सेंट्रल अमेरिका में स्थित देश होंडुरास के तट पर एक विमान क्रैश होने की खबर है, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. दरअसल, लांहसा एयरलाइंस का एक विमान सोमवार की रात रोआटन द्वीप से मुख्यभूमि शहर ला सेइबा के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद समुद्र में क्रैश हो गया.
इस हादसे के दौरान विमान में 17 यात्री और चालक दल के सदस्य थे, जिनमें से पांच को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि 12 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों में एक मशहूर गरिफुना म्यूजिशियन भी शामिल हैं.
मछुआरों ने बचाई पांच की जान
वहीं, इस विमान हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि विमान उडान के बाद पूरी ऊंचाई तक पहुंचा भी नहीं था कि अचानक अंनियत्रित होकर समुद्र में जा गिरा और डूब गया. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों ने जीवित बचे लोगों को बचा लिया. वहीं, होंडुरास सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी ने का कहना है कि फिलहाल इस हादसे के वजहों की जांच की जा रही है.
औरेलियो मार्टिनेज सुजौ की मौत
बताया जा रहा है कि इस हादसे के मृतकों में पूर्व सांसद और गरिफुना जाति समूह के सदस्य औरेलियो मार्टिनेज सुजौ भी शामिल थे, जो अफ्रीकी और आदिवासी मिश्रित वंश से आते थे. मार्टिनेज सुजौ के पास अमेरिकी नागरिकता भी थी. उनके प्रतिनिधि, हेलेन ओडाइल गिवार्च, जो एक फ्रांसीसी नागरिक हैं, दुर्घटना में जीवित बचने वालों में शामिल थीं.
वहीं, मार्टिनेज सुजौ होंडुरास के ग्रासियास ए डियोस क्षेत्र के निवासी थे, जो देश के कैरेबियाई तट के पास स्थित है. उनके भतीजे एंजेल अपारिसियो फर्नांडीज मार्टिनेज, जो अपने चाचा के साथ संगीतकार भी थे, उन्होंने मंगलवार को कहा कि हम तबाह हो गए हैं, वे परिवार का आधार थे.
‘लिता एरीरन’ नाम से बनाया था संगीत समूह
दरअसल, मार्टिनेज सुजौ पहले “लॉस गाटोस ब्रावोस” के सदस्य थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना खुद का संगीत समूह “लिता एरीरन” बनाया. उनका पहला एल्बम “गरिफुना सोल” उन्हें यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य हिस्सों में लेकर गया. इस दौरान उनके भतीजे ने कहा कि “वह गरिफुना संगीत के लिए होंडुरास का सबसे बड़े आदर्श थे और उन्होंने इसे वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया.”
वहीं, सुला घाटी के अफ्रीकी-अवशेष संघ के अध्यक्ष हुम्बर्टो कास्टिलो ने मार्टिनेज सुजौ को “गरिफुना संस्कृति का राजदूत” बताया. उन्होंने कहा कि वे गरिफुना और मिस्किटो दोनों भाषाओं में संगीत रचनाएं करते थे और दोनों भाषाओं में बोलते थे. वहीं, पुलिस के मुताबिक, हादसे के सभी मृतकों के शवों को रोआटन से सैन पेड्रो सुला के मर्ग में भेज दिया गया.
इसे भी पढें:-पेरू में भड़की हिंसा ने लिया भयानक रूप, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल; राजधानी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात