गाजा में इजरायली हमले का मुहतोड़ जवाब दे रहा यमन, धड़ाधड़ दागें प्रोजेक्टाइल, अलर्ट मोड में IDF

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Vs Yemen: हाल ही में गाजापट्टी में सैकड़ों लोगों को मार गिराने के बाद इजरायली सेना ने गाजा के प्रमुख गलियारों पर फिर से अपना कब्जा करना शुरू कर दिया है, जिससे यमन के हूती विद्रोहियों में भारी आक्रोश है, जिसके परिणामस्‍वरूप वो इजरायल पर जवाबी कार्रवाई के रूप में प्रोजेक्टाइलों से हमले कर रहे हैं.

ऐसे में गुरुवार को इजरायल हूतियों के हमलों को लेकर हाई अलर्ट पर है. ऐसे में पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमलों के सायरन बजाए जा रहे हैं और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.  देश पर यमन हूतियों द्वारा हमले की जानकारी इजरायली सेना ने अपने एक पोस्‍ट के माध्‍यम से दी है. उनका कहना है कि यमन के प्रोजेक्टाइल हमलों के मद्देनजर पूरे मध्य गाजा में सायरन बज रहे हैं. जिससे लोग हमलों को लेकर सतर्क रह सकें.

गाजा में जमीनी अभियान चला रहा इजरायल

गाजा में इजरायली हमले का यमन के हूती विद्रोही मुहंतोड़ जवाब दे रहे है. वो नेतन्‍याहू के देश में लगातार प्रोजेक्टाइलों से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इसी बीच इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा के प्रमुख गलियारे के एक हिस्से को फिर से अपने कब्जे में लेने के लिए ‘‘सीमित जमीनी अभियान’’ शुरू किया है. यह कदम गाजा में इजरायल के नए सैन्य अभियान के तेज होने का संकेत है.

युद्धविराम पर पैदा हुई अनिश्चितता

बता दें कि इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, जिससे 19 जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है. हालांकि युद्ध विराम के तहत इजरायल ने नेत्ज़ारिम गलियारे से अपनी सेना हटा ली थी, जिसका इस्तेमाल वह सैन्य क्षेत्र के रूप में करता था. दरअसल, यह गलियारा उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से विभाजित करता है.

इसे भी पढें:-SATCAB SYMPOSIUM 2025 में शिरकत करेंगे भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय, ब्रॉडकास्टिंग औ

Latest News

जो भगवान से विमुख हैं उनको मनुष्य जन्म की दुर्लभता मालूम नहीं: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भक्तमाल की गंध को लेत भक्त अलिआय।भेंक विमुख ढ़िग...

More Articles Like This