Benjamin Netanyahu: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम करने की कोशिशों में लगे हुए है. इसी बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री ने अपने देश के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है, जिससे देश की राजनीति में हलचल मची हुई है.
गाजा में हमास हमले का जिम्मेदार कौन?
बता दें कि इजरायल के मंत्रिमंडल ने देश की आंतरिक सुरक्षा सेवा एजेंसी ‘शिन बेट’ के प्रमुख को बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. इजरायल में ‘शिन बेट’ के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने के देर रात के फैसले से सत्ता संघर्ष और गहरा गया है, जो मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित है कि आखिर गाजा में युद्ध शुरू करने वाले हमास के हमले के लिए कौन जिम्मेदार है.
इजरायल में शक्तियों के बंटवारे को लेकर संकट
हालांकि, जानकारों का मानना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस फैसले से देश में शक्तियों के बंटवारे को लेकर संकट की स्थिति भी पैदा हो सकती है. नेतन्याहू का फैसला उस समय और भी ज्यादा विवादित हो गया, जब उनके ही देश के अटॉर्नी जनरल इसके विरोध में फैसला सुना दिया. दरअसल, इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने अपने फैसले में कहा है कि मंत्रिमंडल के पास शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने का कोई कानूनी आधार नहीं है, जिसके बाद देश में इस विवाद ने नया रूप ले लिया.
रोनेन बार को हटाने की की क्या है वजह?
आपको बता दें कि हाल ही में इजरायल ने अपनी एक आंतरिक जांच में माना था कि 7 अक्टूबर 2023 को उसके देश पर हुए हमले में उसकी सुरक्षा एजेंसियों से चूक हुई थी, जिसका फायदा उठाकर हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1200 ये अधिक इजरायली मारे गए थे और आतंकियों ने 238 लोगों को बंधक बना लिया था.
हालांकि इसके जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने भी हमास हमले किए जिसके बाद से ये संर्घष शुरू हो गया और आज तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इजरायली सुरक्षा एजेंसियों से हुई चूक के बाद हुए हमास के हमले का जिम्मेदार मानते हुए बार पर यह कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढें:-Badar Khan Suri: भारतीय वैज्ञानाकि को हमास का समर्थन करना पड़ा भारी, अमेरिकी जज ने निर्वासन पर लगा दी रोक