राष्ट्रपति एर्दोगन की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा! तुर्की की अदालत ने इस्तांबुल के मेयर को भेजा जेल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Istanbul mayor: तुर्की की एक अदालत ने रविवार को इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लो को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में सुनवाई जारी रहने तक उन्हें जेल में रखने का आदेश दिया. जिससे तुर्की में बवाल मचा हुआ है और लोग सड़को पर उतर आए है.

बता दें कि एक्रेम इमामोग्लो राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जाते है. वहीं, इससे पहले तुर्की में अभियोजकों ने इमामोग्लू को भ्रष्टाचार और आतंकवाद संबंधी आरोपों में हिरासत में लेने के बाद उनकी औपचारिक गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था.

प्रदर्शकारियों ने लगाए ये आरोप

इमामोग्लू हिरासत में लिए जाने के बाद तुर्किये में राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है. इस दौरान देशभर में व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, कई शहरों में रैलियां निकालीं. लोगों का मानना है कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित है और यह कार्रवाई इसलिए की गई है, जिससे 2028 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को मुकाबले से हटाया जा सके.

मेयर इमामोग्लू से हुई 5 घंटे पूछताछ

हालांकि सरकारी अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि तुर्किये की अदालतें स्वतंत्र हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पुलिस ने प्रतिबंधित ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ (पीकेके) को सहायता देने के आरोपों की जांच के तहत इमामोग्लू से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की. वहीं, शुक्रवार को भी भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में इमामोग्लू से चार घंटे तक पूछताछ की गई थी.

इस दौरान इमामोग्लू ने सभी आरोपों को खारिज किया. इसके बाद उन्हें अभियोजकों द्वारा पूछताछ के लिए एक अदालत ले जाया गया. उनके साथ हिरासत में लिए गए लगभग 90 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया.

राष्ट्रपति पद के लिए इमामोग्लू को मिल रहा समर्थन

आपको बता दें कि पुलिस ने इमामोग्लू को बुधवार को उनके घर पर छापे के बाद हिरासत में लिया था. वहीं, ‘रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी’ (सीएचपी) ने इस गिरफ्तारी के बाद भी इमामोग्लू को राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने के लिए ‘प्राइमरी’ चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दिया है. दरअसल, पार्टी ने देशभर में प्रतीकात्मक मतपेटियां भी स्थापित की हैं, जिससे जो लोग पार्टी के सदस्य नहीं हैं वे भी मेयर के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकें. इन मत पेटियों को ‘एकजुटता पेटियां’ नाम दिया गया है.

इसे भी पढें:-इंडोनेशिया में राष्ट्रपति के नीतियों की आलोचना करने पर मैगजीन को धमकी, ऑफिस में भेजा ये चीज

 

Latest News

GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

GT VS PBKS: पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत...

More Articles Like This