Sultanpur News: रविवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भीषण हादसा हो गया. एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में जहां दादा और पोते की मौत हो गई, वहीं दादी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
पत्नी और नाती के साथ बहन के यहां जा रहे थे उदयराज
मिली जानकार के अनुसार, यह हादसा जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के बिरसिंहपुर गांव के पास हुआ. बताया गया है कि क्षेत्र के ही दामोदरपुर गांव निवासी उदयराज जायसवाल (52 वर्ष), अपनी पत्नी प्रमिला (48 वर्ष) और पोते आनंद (9 वर्ष) के साथ बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहे थे.
जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं प्रमिला
इसी दौरान बिरसिंहपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस हादसे में उदयराज और आनंद की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी प्रमिला गंभीर रूप से घायल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल प्रमिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुटी हैं.