CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 53 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई के लिए विग्नेश ने तीन विकेट झटके। मुंबई की टीम पिछले 13 सीजन में अपना पहला मुकाबला नहीं जीत सकी है। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा।
राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दूबे नौ रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा तीन रन ही बना सके। सैम करन 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 18 गेंद में 17 रन की पारी खेली और फिर रन आउट हुए। रचिन रविंद्र 45 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। एमएस धोनी ने दो गेंद खेली।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। रोहित बिना खाता खोले आउट हुए। रेयान रिकल्टन 7 गेंद में 13 रन ही बना सके। विल जैक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। रॉबिन मिन्ज ने तीन और तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए।
नमन 17 रन ही बना सके। सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बोल्ट एक बना सके। दीपक चाहर 15 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिए।
Latest News

GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

GT VS PBKS: पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत...

More Articles Like This