CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव का 60वां जन्मदिन आज, PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Mohan Yadav Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की (CM Mohan Yadav Birthday) बधाई दी है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक पहल की हैं. ईश्वर उन्हें जनता की सेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”

सीएम मोहन यादव ने व्यक्त किया आभार

सीएम मोहन यादव ने जन्मदिन की बधाई के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को एक्स पर री-शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री, मैं आपके हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए वास्तव में आभारी हूं. मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपका दूरदर्शी नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है और हमारे राष्ट्र के लिए आपके दृष्टिकोण को बनाए रखने की मेरी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. आपका मार्गदर्शन निरंतर प्रेरणा का स्रोत है.”

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूं.”

शिवराज सिंह ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. आपके कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की दीर्घायु की कामना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने लिखा, “जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित, मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में छपरा के डॉ. अभिषेक तिवारी को ‘बिहार विश्व गौरव सम्मान’ से किया गया सम्मानित

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबल प्राइज के लिए नामित

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान...

More Articles Like This