Pre-Pandemic स्तर पार करने के करीब Scooter की बिक्री, मोटरसाइकिल की बिक्री धीमी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत में स्कूटर बाजार तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में स्कूटर की बिक्री में तीन गुना वृद्धि हुई है, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री धीमी रही. अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक स्कूटर की बिक्री 16.6 प्रतिशत बढ़कर 6.3 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई. विशेषज्ञों का मानना है कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2019 के 6.7 मिलियन और वित्त वर्ष 2018 के रिकॉर्ड 6.72 मिलियन यूनिट को पार कर सकता है. इसके मुकाबले, मोटरसाइकिल की बिक्री केवल 5 प्रतिशत बढ़कर 11.2 मिलियन यूनिट रही.
खासकर, एंट्री-लेवल सेगमेंट में मांग कमजोर रही, जिससे मोटरसाइकिल बाजार पिछड़ गया. फरवरी 2025 में स्कूटर की बिक्री 0.5 प्रतिशत घटी, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, कुल दोपहिया वाहन बाजार में 9% की वृद्धि हुई, जिसमें स्कूटर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. InCred Capital के प्रमोद अमथे के अनुसार, “स्कूटर की बिक्री प्री-पैंडेमिक स्तर पार कर सकती है. ज्यादा डिस्काउंट, नए मॉडल और इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग इसके प्रमुख कारण हैं.”
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में स्कूटर की बिक्री 7 मिलियन यूनिट से अधिक हो सकती है. हाल के वर्षों में दोपहिया बाजार में मोटरसाइकिल का हिस्सा घट रहा है. FY23 की शुरुआत में यह 63.1 प्रतिशत था, जो अक्टूबर-दिसंबर 2024 तक घटकर 60.7 प्रतिशत रह गया. एंट्री-लेवल 75-110cc मोटरसाइकिल सेगमेंट भी कमजोर रहा. इसका हिस्सा वित्त वर्ष 2019 में 61.9% था, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में घटकर 46.5% रह गया.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और एथर एनर्जी जैसी कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्च किए हैं. वित्त वर्ष 2024 में 1.15 मिलियन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके, जो कुल दोपहिया बाजार का 6.3 प्रतिशत है. बजाज, एथर और ओला ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. सरकार की PM E-Drive योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10,000 तक की सब्सिडी मिल रही है, जिससे इनकी मांग और बढ़ रही है.
विश्लेषकों के अनुसार, टीवीएस मोटर स्कूटर बाजार में सबसे तेज ग्रोथ कर रही है. अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक टीवीएस की स्कूटर बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी, जबकि स्कूटर मार्केट लीडर HMSI की ग्रोथ 12 प्रतिशत रही. फरवरी 2025 में Jupiter 110 स्कूटर की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी, जबकि Honda Activa की बिक्री 13 प्रतिशत घटी.
Latest News

01 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This