भारत-चीन मिलकर बना रहे बड़ा प्लान? आम चुनाव को लेकर परेशान कनाडा का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Election Interference: कनाड़ा में नए प्रधानमंत्री के बनने के बाद से चुनावी हलचल तेज होने लगी है. ऐसे में वह फिर से अपना पुराना राग अलापने लगा है. दरअसल, कनाडा का कहना है कि देश में होने वाले चुनावों को प्रभावित करने में भारत और चीन बड़ी भूमिका नि‍भा सकते है.

बता दें कि कनाड़ा में आगामी 24 अप्रैल को आम चुनाव होना है. ऐसे में कनाड़ा की खुफिया  एजेंसी की उप निदेशक वनेसा लॉयड ने दावा किया है कि कनाडा के आम चुनाव में भारत हस्तक्षेप कर सकता है.

वनेसा ने भारत पर लगाए ये आरोप

वनेसा का कहना है कि भारत के पास कनाडा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की मंशा और क्षमता दोनों है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के भी कनाडा के खिलाफ अपनी रणनीतिक नीतियों के अनुसार दखल देने की बात कही है. चुनावी सुरक्षा को लेकर वनेसा ने कहा कि भारत कनाडा में अपने प्रभाव को स्थापित करने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है. उन्‍होंने कहा कि कुछ देशों ने 2022 के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीएवरे के चुनाव में धन जुटाने और समर्थन हासिल करने में भूमिका निभाई थी.

चीन एआई की मदद से अपने पक्ष में बना रहा नैरेटिव 

कनाडा की खुफिया एजेंसी की उप निदेशक ने ये भी कहा कि चीन एआई की मदद से अपने पक्ष में नैरेटिव बना रहा है. साथ ही वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने अनुकूल नैरेटिव बना सकता है. रूस अपने प्रचार तंत्र और बॉट आर्मी के जरिए कनाडाई मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति बना रहा है. इसके अलावा, पिछले हफ्ते रूस पर भी चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगा था.

इसे भी पढें:-भारत का नाम लेकर ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, अमेरिका के चुनावी प्रक्रिया में होगा बदलाव

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This