रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी.
इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में मंगलवार की देर रात हुआ.
एक की मौके पर और दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
अधिकारी ने बताया, ‘कार में पांच लोग सवार थे. कार जिस रास्ते से गुजर रही थी, उस रास्ते को पुलिया निर्माण के लिए डायवर्ट किया गया था, लेकिन डायवर्जन लेने के बजाय कार सीधे नहर में जा गिरी.’ उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घायलों को चल रहा इलाज
अधिकारी ने बताया कि घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक यतनेश त्रिपाठी ने बताया कि कृष खटीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज खटीक और राजीव राजीव रजक ने उपचार के बीच दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतक और घायलों के सिर में चोटें आई हैं. अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.