राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर दीं शुभकामनाएं, कहा- शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए….

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh National Day: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता और नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहाबुद्दीन को भेजे एक संदेश में कहा कि “भारत सरकार, जनता और मेरी ओर से बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर आपको और मित्रवत बांग्लादेशी नागरिकों को हार्दिक बधाई देती हूं.”

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश का समर्थन करता है. भारत और बांग्लादेश के संबंध व्यापार, कनेक्टिविटी, विकास साझेदारी, ऊर्जा, शिक्षा, क्षमता निर्माण, सांस्कृतिक सहयोग और जन-जन संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश को भारत की “पड़ोसी पहले” नीति, एक्ट ईस्ट नीति, सागर सिद्धांत और इंडो-पैसिफिक विजन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को संदेश भेजकर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि “बांग्लादेश का राष्ट्रीय दिवस हमारे साझा इतिहास और बलिदान का प्रतीक है, जिसने हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की नींव रखी है. 1971 के मुक्ति संग्राम की भावना दोनों देशों के संबंधों का मार्गदर्शन करती है, जो विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर लोगों को लाभ पहुंचा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आपसी सम्मान और एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता पर आधारित है.

26 मार्च 1971 को आजाद हुआ था बांग्‍लादेश

आपको बता दें कि 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश ने पाकिस्तान से स्वतंत्रता की घोषणा की थी, जिसे बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, 6 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस मनाते हैं, क्योंकि भारत ने 1971 में इसी दिन बांग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी थी. दरअसल, भारत, भूटान के बाद बांग्लादेश को मान्यता देने वाला दूसरा देश था. वहीं, 2021 में पीएम मोदी ने इस दिन को भारत-बांग्लादेश मित्रता दिवस के रूप में घोषित किया था.

इसे भी पढें:-अमेरिका में R&AW पर बैन लगाने की उठी मांग, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?

 

Latest News

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबल प्राइज के लिए नामित

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान...

More Articles Like This