क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने FY23-24 में कमाया 7,571 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने FY2023-24 में 7,571 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि हाल के वर्षों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति बेहतर हुई है. बैंक के कुल बैलेंस शीट का आकार 2021-22 में 7,04,556 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 8,40,080 करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने आगे बताया, आरआरबी के शुद्ध एनपीए में गिरावट आई है.
यह 2021-22 में 4.7 प्रतिशत था, जो 2023-24 में घटकर 2.4 प्रतिशत हो गया है. वहीं, क्रेडिट-टू-डिपॉजिट अनुपात 64.5 प्रतिशत से बढ़कर 71.4 प्रतिशत हो गया है. सरकार ने आरआरबी की भूमिका की समीक्षा भी की है. इसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी वित्तीय समावेशन योजनाओं पर ध्यान दिया गया है.
मंत्री ने बताया कि संशोधित ब्याज अनुदान योजना (MISS) के तहत सरकार 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक कार्यशील पूंजी ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देती है. समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलती है. इससे किसानों के लिए प्रभावी ब्याज दर 4 प्रतिशत हो जाती है. वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में सरकार ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत कर्ज सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है.
जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो 15 सरकारी ऋण और सब्सिडी योजनाओं को जोड़ता है. यह ऑनलाइन ऋण आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है. इसके अलावा, कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप विकसित किए हैं. इससे किसानों और अन्य लाभार्थियों को कर्ज के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती और सारी प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूरी हो जाती है.
Latest News

MP: इनामी आतंकी फिरोज खान को NIA ने किया गिरफ्तार, जयपुर सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

रतलाम: पुलिस ने आज सुबह जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में करीब तीन साल से फरार...

More Articles Like This