US Shooting: एक बार फिर अमेरिका में भीषण गोलीकांड का मामला सामने आया है. बताया गया कि बुधवार रात दक्षिण फ्लोरिडा में एक महिला और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
ब्रोवार्ड शेरिफ कार्यालय के अग्निशमन बचाव बटालियन प्रमुख माइकल केन ने साउथ फ्लोरिडा सन सेंटिनल को बताया कि पेम्ब्रोक पार्क में रात करीब आठ बजे गोलीबारी हुई. एक वयस्क पुरुष और एक लड़की को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाए गए दो लोगों की स्थिति तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाई. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, पेम्ब्रोक पार्क पुलिस के प्रवक्ता इवान रॉस ने गोलीबारी को घरेलू घटना बताया.