AI Suicide Drones: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के मिसाइल प्रेम से दुनिया वाकिफ है, लेकिन अब उन्हें ड्रोन भी पसंद आने लगे है. ऐसे में वो अब अपनी बढ़ती हुई सैन्य ताकतों का प्रदर्शन करने में जुटें हुए है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में अपने लक्ष्यों पर हमला करने के लिए तैयार किए गए खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन किया है.
खास बात ये है कि किम जोंग उन का यह ड्रोन एआई तकनीक से लैस आत्मघाती ड्रोन हैं. इसे लेकर कोरियाई मीडिया का कहना है कि आधुनिक हथियारों के विकास में मानव रहित उपकरण और एआई तकनीक को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए.
इन चीजों को देनी होगी प्राथमिकता
मीडिया कें मुताबिक, किम जोंग उन ने नए और उन्नत जासूसी ड्रोन का भी निरीक्षण किया है. ये ड्रोन जमीन और समुद्र पर दुश्मन के ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाने में सक्षम हैं. ऐसे में कोरियाई तानाशाह का कहना है कि हमें सेना को आधुनिक बनाने के लिए मानव रहित उपकरणों और एआई को प्राथमिकता देनी चाहिए.
बड़े ड्रोन के पास नजर आए किम
इस परीक्षण का कोरियाई मीडिया ने तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें एक ड्रोन को टैंक जैसे लक्ष्य पर हमला करते और उसमें विस्फोट करते दिखाया गया है. इन तस्वीरों में कोरियाई तानाशाह किम जोंग अपने सहायकों के साथ एक बड़े ड्रोन के पास खड़े नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने अलग से जासूसी, खुफिया जानकारी जुटाने, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और हमले के लिए नए विकसित उपकरणों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इन तकनीकों को तेजी से विकसित करना और सेना में शामिल करना जरूरी है. वहीं, उत्तरी कोरिया का यह कदम उसकी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.
इसे भी पढें:-‘किसी भी देश के लिए फायदेमंद नहीं तनावपूर्ण रिश्तें’, चीन के साथ भारत के संबंधों को लेकर बोले एस जयशंकर