Australia elections: ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए होने वाले मतदान के तारिखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में देशभर में 3 मई को वोंटिग की जाएगी. इस दौरान देश में बढ़ती महंगाई और आवास की कमी मुख्य चुनावी मुद्दे हो सकते हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की वामपंथी ‘लेबर पार्टी’ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि अल्बानीज चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शुक्रवार को गवर्नर जनरल सैम मोस्टिन के आधिकारिक आवास पर गए. इसके बाद उन्होंने संसद भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव की तारीख की घोषणा की.
पीएम अल्बनीज बोले…
चुनाव के तारीखों के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तरीका चुना है. भविष्य के लिए निर्माण करते हुए जीवनयापन की लागत के दबाव से जूझ रहे लोगों की मदद करने का यह तरीका है.’’
On 3 May, vote Labor to keep building Australia's future.
— Anthony Albanese (@AlboMP) March 27, 2025
बदल सकती है सरकार
बता दें कि वर्तमान में एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी के पास निचले सदन में 78 सीटें हैं, जो दो सीटों की बहुमत से सरकार चला रहे हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में विपक्षी नेता पीटर डटन की ‘लिबरल पार्टी’ के नेतृत्व वाले रूढ़िवादी गठबंधन के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
जीवनयापन की लागत में वृद्धि
दरअसन, अल्बनीज के सत्ता में आने के बाद से ऑस्ट्रेलिया में जीवनयापन की लागत में काफी इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चुनाव के बाद से ब्याज दरों में 12 बार बढ़ोतरी की गई है. वहीं, अल्बानीज सरकार ने पांच साल में 12 लाख मकानों का निर्माण करके आवास की कमी से निपटने का 2023 में वादा किया था, लेकिन इस दिशा में काम की रफ्तार काफी धीमी रही.
इसे भी पढें:- जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हम संघर्ष जारी रखेंगे, पंजाब सरकार के खिलाफ आज किसानों का विरोध प्रदर्शन