बसपा सुप्रीमो मायावती ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, बोलीं- ‘मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शुक्रवार की सुबह दो पोस्‍ट किया, जिसमे उन्‍होंने 30 वर्ष पुरानी घटना का जिक्र करते हुए पश्चाताप करने की मांग की है.
मायावती ने अपने पोस्‍ट में कहा, आगरा की हुई घटना के साथ-साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव को इनकी सरकार में 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस कांड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिए तथा इसका पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए. उन्होंने दूसरी पोस्ट में कहा, अतः आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करे और आगरा की हुई घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा न कराए.
इससे पहले, गुरुवार को भी मायावती ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं. दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए. आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक है. उन्होंने कहा था, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है. इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं.
Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This