Earthquake in Myanmar: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. भूकंप के झटके काफी तेज थे. झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि दिल्ली-एनसीआर में भी इन्हें महसूस किया गया हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा है कि म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है.
Whole Bangkok shook like Crazy! #Bangkok #earthquake pic.twitter.com/99v7ySZDGc
— Srushti Gopani (@DrSrushtiG) March 28, 2025