ATM Transaction Charge: ATM से पैसा निकालना होगा महंगा! फ्री लिमिट पूरे होने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ATM Transaction Charge Rule: आज के समय में डिजिटल पेमेंट का एक ट्रेंड चला हुआ है, जिसमें भारत दुनियाभर में सबसे आगे चल रहा है. इसी बीच एटीएम से ट्रांजेक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने मंहगा होने वाला है यानी अब इसपर चार्ज लगेगा.

आसान भाषा में कहें तो आपके पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन का मौका होता है. ऐसे में यदि आप छठी बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो इसके लिए आपके खाते से कुछ पैसे डेबिट होंगे. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

1 मई से लागू होंगे ये नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के अनुसार “फ्री ट्रांजैक्शन के बाद, ग्राहक से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है. ये निर्देश, जरूरत पड़ने पर बदलावों के साथ, कैश रिसाइकलर मशीनों पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होंगे, जो 1 मई से प्रभावी होने वाला है.

अलग-अलग जगहों पर ट्रांजेक्शन लिमिट अलग

बता दें कि अलग-अलग शहरों में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट अलग अलग है. ऐसे में यदि आप इस लि‍मिट को क्रॉस है तो आपको प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज देना होगा. हालांकि इससे पहले 21 रुपए देना होता था. यदि बात करें फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट मिलने की तो अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, तो एक महीने में 3 और नॉन-मेट्रो सिटी रहते हैं, तो 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-पूर्वी काठमांडू में हटाया गया कर्फ्यू, 105 राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Latest News

जहानाबाद में वारदातः नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर की शिक्षिका की हत्या

Jehanabad News: बिहार से ससनीखेज खबर वारदात की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात जहानाबाद में...

More Articles Like This