खून चूसने के साथ-साथ ये चीजें भी खाते हैं मच्छर, खूब मिलता है प्रोटीन

गर्मियां शुरू होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ने लगता है. घर, सड़क, पार्क हर जगह मच्छर जीना हराम कर देते हैं.

मच्छर हमारा खून तो पीते ही हैं, ऊपर से कई बीमारियां भी दे जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान और जानवरों का खून चूसने वाले मच्छर कुछ और भी खाते हैं. आइए हम बताते हैं मच्छरों से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

बता दें कि मच्छर 2 प्रजाती के होते हैं, एक नर और दूसरा मादा. खास बात ये है कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसान या जानवर का खून पीती हैं.

इतना ही नहीं, हमें जो भी बीमारियां मच्छरों से होती हैं, वो मादा मच्छर ही फैलाती हैं.

वहीं नर मच्छर खून से नहीं, बल्कि फूलों का रस व अन्य पदार्थों से अपनी भूख मिटाते हैं.

नर मच्छरों की उम्र केवल 4-7 दिन की ही होती है, वहीं मादा मच्छर कई हफ्तों तक जिंदा रह सकती हैं.

खून के अलावा मादा मच्छर फूलों या फलों से भी पोषक तत्व लेती हैं.

मादा मच्छरों को अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. और ये प्रोटीन उन्हें खून से ही मिलता है. अगर मादा मच्छर को सही मात्रा में खून मिले, तो ये 1-2 महीने तक जिंदा रह सकती हैं.