इजरायल ने बेरूत पर बरसाए बम, निशाने पर था हिजबुल्लाह नेता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Strikes in Beirut: गाजा में इजरायल का लगातार हमला जारी है. इसी बीच इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बमबारी कर दी है. इजरायल की सेना ने बेरूत में एक इमारत पर हमला किया है. इस हमले में हिजबुल्‍लाह के एक नेता को निशाना बनाया गया है. इजरायली सेना इसकी जानकारी दी है. यह हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया था. इससे पहले, इजरायल ने शुक्रवार को भी बेरूत पर हमला किया था. बता दें कि हमास का साथ देने के वजह से इजरायल हिजबुल्‍लाह के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

हमास की मदद कर रहा है हिजबुल्लाह

बीते शुक्रवार को किया गया हमला 27 नवंबर 2024 को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर होने के बाद बेरूत पर पहला हमला था. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात किए हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया गया था. इजरायल के खिलाफ हमलों में हिजबुल्लाह आतंकी संगठन हमास की मदद कर रहा है.

हिजबुल्लाह ने नहीं दिया बयान

वहीं, इजरायली सेना ने बताया कि यह हमला इजरायल की घरेलू खुफिया एजेंसी ‘शिन बेट’ के निर्देशन में किया गया था. हिजबुल्लाह ने हमले पर कोई बयान नहीं दिया है. साथ ही हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर की गई तस्वीरों एवं वीडियो में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल क्षतिग्रस्त नजर आ रही है. इमारत के नीचे कई कार पर मलबे पड़े दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-  म्यांमार में भूकंप ने कितनी मचाई तबाही? ISRO ने जारी की बर्बादी की सैटेलाइट तस्वीर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

SC ने तेलंगाना CM के बयान पर जताई नाराजगी, जानिए क्‍या कहा ?

तेलंगाना में बीआरएस विधायकों को अयोग्य करार देने के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित...

More Articles Like This