साल 2025 में इन 3 राशियों पर मंडराएगी शनि की साढ़ेसाती, रहें सावधान!
शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिन जातकों पर शनि की कृपा बरसती है, उसे जीवन में केवल सुख ही प्राप्त होता है.
वहीं, शनि देव की कुदृष्टि राजा को भी रंक बना देती है. साल 2025 में शनि के गोचर के बाद शनि कुंभ राशि से मीन में चले गए हैं.
शनि के गोचर के बाद इन 3 राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं उन राशियों के नाम...
मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा. इन्हें मानसिक तनाव हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद होंगे. आर्थिक तंगी बढ़ेगी.
मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा. ये चरण बहुत कष्टकारी माना जाता है. आर्थिक रुप से ये परेशान रहेंगे. करियर में इन्हें असफलता मिलेगी.
कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण रहेगा. इन्हें बिजनेस में हानि हो सकती है. सम्मान में कमी आ सकती है. वर्कप्लेस पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए इन राशि के जातकों को शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना मुख देखकर उसे मंदिर में दान करना चाहिए.
शनि देव के साथ-साथ बजरंगबली की भी पूजा करनी चाहिए. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)