Mayawati on Waqf Bill: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए सवाल, जानिए क्‍या कुछ बोलीं ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mayawati on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा, सरकार ने इसको लाने में जल्दबाजी की है. इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है. उन्‍होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता और विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता.

बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा, दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाकर जो इसे पास कराया है, यह उचित नहीं है और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकार इसका दुरुपयोग करती हैं, तो फिर बसपा मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी, अर्थात ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है.

बता दें कि वक्फ बिल लोकसभा से आसानी से पारित होने के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया. बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. अब विधेयक को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाना आवश्यक होगा. इसके पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास करा लिया. सरकार को एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन मिला और विधेयक के पक्ष में वोट किया. हालांकि अभी विपक्षी दल इसका विरोध करके सवाल उठा रहे हैं.

Latest News

इस हफ्ते 2.3 गुना बढ़कर 357 मिलियन डॉलर हुई Startup Funding

इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) में मजबूत गतिविधि देखने को मिली. इस दौरान कुल फंडिंग 2.3...

More Articles Like This