अमेरिकियों को राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा तोहफा, कर छूट और खर्च कटौती के प्लान को मिली मंजूरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को टैक्‍स में छूट और खर्च में कटौती का बड़ा तोहफा दिया है. अमेरिकी सीनेट रिपब्लिकन (जीओपी) ने डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे को ध्यान में रखकर पेश की गई खरबों डॉलर की कर छूट और खर्च में कटौती की रूपरेखा को मंजूरी दे दी.

डेमोक्रेटिक विपक्ष के कड़े विरोध को दरकिनार करते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस मसौदे को बड़ा सुंदर विधेयक बताया. सीनेट ने अपनी मैराथन बैठक में ट्रंप प्रशासन की ओर से रखे गए प्रस्ताव को 51-48 के अंतर से मंजूरी दी. सीनेट ने इस प्रस्‍ताव पर शुक्रवार की पूरी रात और शनिवार सुबह तक काम किया और फिर मंजूरी दी.

दोनों सदनों में बिल पास कराने का मार्ग प्रशस्‍त

यह घटना ऐसे समय हुई है जब डोनाल्‍ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है. स्‍टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई है और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बढ़ती लागत और संभावित मंदी की आशंकाएं बढ़ गई हैं.ट्रंप की पार्टी के कुछ सांसद भी इस योजना पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. हालांकि ट्रंप की खर्च कटौती वाली मसौदा को सीनेट की मंजूरी मिलने से संसद के दोनों सदनों से कर कटौती विधेयक पास कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की कर कटौती का आरोप

डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पर 5 लाख करोड़ डॉलर से अधिक की कर कटौती का भुगतान करने के लिए चिकित्सकीय मदद और पोषण सहायता जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती करने का आरोप लगाया. हालांकि ट्रंप की पार्टी ने अपने कदम को अधिकांश अमेरिकी परिवारों के लिए कर वृद्धि को रोकने की कोशिश बताया. अब यह रूपरेखा संसद के निचले सदन में पेश होगी, जहां स्पीकर माइक जॉनसन इसे अगले सप्ताह वो‍ट के लिए ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Trump New Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का 10% बेस टैरिफ आज से लागू, पार्ट-2 इस दिन से होगा प्रभावी

Latest News

बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का देखा सूर्याभिषेक

Varanasi: बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का सूर्याभिषेक देखा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में अयोध्या से...

More Articles Like This