Saudi Arabia: सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लोगों के लिए अपने वीजा पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है. उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट के वीजा को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध जून 2025 के मध्य तक यानी हज सीजन तक रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला हज के दौरान लोगों की सुरक्षा और भीड़भाड़ को लेकर लिया गया है. यह वीजा प्रतिबंध सऊदी अरब द्वारा एक साल के मल्टीपल वीजा को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड करने और इन 14 देशों से यात्रा को फरवरी 2025 में 30 दिनों के लिए वैलिड सिंगल एंट्री वीजा तक सीमित करने के बाद आया है.
इन देशों के लोग नहीं जा सकेंगे
सऊदी अधिकारियों ने उमराह वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 निर्धारित की है. इसका मतलब है कि 13 अप्रैल तक हज जाने वालों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है. इसके बाद हज यात्रा खत्म होने तक इन 14 देशों के नागरिकों को इस तरह के कोई नए वीजा नहीं दिए जाएंगे. इस वीजा निलंबन से प्रभावित देशों में अल्जीरिया, मिस्र, बांग्लादेश, इथोपिया, जॉर्डन, मोरक्को, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, इराक, भारत, पाकिस्तान, सूडान, ट्यूनीषिया और यमन शामिल हैं.
क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला?
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि भारत सहित अन्य लिस्टेड इन देशों से कुछ लोग उमराह या विजिट वीजा पर सऊदी अरब में पहुंच चुके हैं और आधिकारिक चैनल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए बिना हज करने के लिए तय समय से अधिक समय तक रुके हुए हैं, जिससे परेशान होकर सऊदी अरब ने ये कदम लिया है. सऊदी अरब के अधिकारियों ने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी है कि बिना परमिशन के हज करने वाले या परमिटेड पीरिएड से अधिक समय तक रुकने वाले लोगों पर 5 साल तक का बैन लग सकता है.
बता दें कि सऊदी अरब ने साल 2024 में हज के दौरान हुई 1200 से अधिक लोगों की मौतों के लिए बिना रजिस्ट्रेशन आए लोगों की भीड़ और भीषण गर्मी को जिम्मेदार ठहराया था. कहा गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले तीर्थयात्रियों तक अक्सर आवास, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा जैसी आवश्यक सुविधाएं नहीं पहुंच पाती, जिससे जोखिम और रसद संबंधी कठिनाइयां और भी बदहाल हो जाती हैं. सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला एक सुरक्षित और बेहतर संगठित तीर्थयात्रियों की गारंटी देने के लिए तार्किक प्रतिक्रिया है. इसका राजनायिक चिंताओं से कोई संबंध नहीं है.
इस सूची में क्यों है भारत?
दरअसल, सऊदी अरब में भारत के कुछ नागरिकों द्वारा अनधिकृत रूप से हज करने का प्रयास करने के लिए वीजा दुरुपयोग करने के मामले दर्ज हैं. ऐसे में सऊदी अरब ने ओवर क्राउडिंग समस्या से निजात पाने के लिए भारत के नागरिकों पर भी यह प्रतिबंध लगाया है, जिससे इस समस्या को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें :- भारत की उपहार स्वरूप दी गई एम्बुलेंसों ने श्रीलंका में बचाई लाखों जिंदगियां