Crown Prince of Dubai: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम मंगलवार से दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा सोमवार को दी गई. बता दें कि प्रिंस हमदान केवल दुबई के युवराज ही नहीं हैं, बल्कि वो यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है.
बता दें कि दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम का भारत का यह पहला आधिकारिक दौरा है. इस दौरान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शेख हमदान के सम्मान में एक विशेष लंच आयोजित करेंगे. इसके अलावा, क्राउन प्रिंस की विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात होगी.
व्यापारिक बैठक में भी होंगे शामिल
इतना ही वो दिल्ली के बाद मुंबई भी जाएंगे, जहां वे भारत और यूएई के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ एक व्यापारिक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक का उद्देश्य भारत और दुबई के बीच व्यापारिक रिश्तों खासकर पारंपरिक और भविष्य की तकनीकों से जुड़े क्षेत्रों को और मजबूत करना है.
विदेश मंत्री ने दिया था न्योता
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दुबई का भारत के साथ व्यापार, संस्कृति और लोगों के आपसी संबंधों में अहम योगदान रहा है. यूएई में रहने वाले करीब 43 लाख भारतीयों में से बड़ी संख्या दुबई में रहती है और काम करती है. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने इस साल 27-29 जनवरी को यूएई दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस को भारत आने का न्योता दिया था. उस मुलाकात को भी दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने वाला बताया गया था.
इसे भी पढें:-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 665.4 अरब डॉलर पर पहुंचा, करीब 5 महीने में सबसे बड़ी उछाल: RBI